पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पेशी के लिए कोर्ट ने जेल अधीक्षक को भेजा फैक्स

आठ साल पूर्व अमेठी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर निषेधाज्ञा तोड़ने व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पेशी कराने के लिए सोमवार को स्पेशल जज एमपी-एमएलए पीके जयंत ने लखनऊ के जेल अधीक्षक को फैक्स भेजा है।


प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एक आपराधिक मामले में लखनऊ जेल में निरुद्घ है। उनके खिलाफ अमेठी कोतवाली में वर्ष 2012 में दर्ज हुए निषेधाज्ञा तोड़ने व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले की सुनवाई जिले की स्पेशल जज एमपी-एमएलए एक्ट की कोर्ट में चल रही है।
पिछले सात जनवरी को स्पेशल जज एमपी-एमएलए पीके जयंत ने पूर्व मंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग करने के बाद दोनों पक्षों की बहस सुनकर उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। कोर्ट ने पूर्व मंत्री की ओर से दी गई डिस्चार्ज अर्जी पर सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तिथि नियत की थी। सोमवार को न्यायाधीश पीके जयंत ने पूर्व मंत्री की पेशी पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ के जेल अधीक्षक को फैक्स भेजा है।