बिजली विभाग ने ऐसे जमा करा लिए 21 करोड़ रुपये

 आसान किस्त योजना के तहत 31 जनवरी तक तय समय सीमा में 34 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराए हैं। उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ पाने के लिए 21 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। विभाग का लक्ष्य के सापेक्ष अभी भी 45 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है। यह बातें शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने कहीं।
 

पावर हाउस कॉलोनी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शुक्रवार की शाम आसान किस्त योजना की समीक्षा बैठक हुई। अधीक्षण अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने कहा आसान किस्त येाजना 31 जनवरी तक 34 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराए हैं। बकाया बिल का 21 करोड़ रुपया उपभोक्ताओं ने जमा करा दिया है। तीन हजार उपभोक्ताओं ने एक मुश्त पूरा बिल जमा कर दिया है। विभाग का 66 करोड़ बकाया बिल वसूली का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी भी 45 करोड़ रुपया बकाया है। उन्होंने कहा अब बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। एक साथ चलाए जाने वाले अभियान में 24 से अधिक टीमें काम करेंगी। अधिशासी अभियंता मानेंद्र सिंह, जीएसएल भटनागर, आशीष गुप्ता, एसडीओ ब्रजेश कुमार, संजय शर्मा मौजूद रहे।
15 टीमों ने काटे 183 कनेक्शन
मैनपुरी। सामूहिक चेकिंग अभियान के तहत बिजली विभाग की 15 टीमों ने शुक्रवार को 183 उपभोक्ताओं के बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट दिए हैं। उपभोक्ताओं से बकाया बिल के आठ लाख रुपये वसूल किए हैं।
अधीक्षण अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया आसान किस्त योजना में जो उपभोक्ता पंजीकरण करा लेंगे। उनके खिलाफ कनेक्शन काटने और रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई नहीं की जाएगी। समय सीमा बीतने के बाद बकाएदारों के खिलाफ बकाया बिल वसूली का अभियान चलाया जाएगा।
बिजली चोरी में 75 सौ रुपया जुर्माना लगाया
मैनपुरी। बिजली चोरी करके नलकूप चलाने वाले पर स्पेशल जज विद्युत ने 75 सौ रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना जमा करने के बाद उसको अदालत से छोड़ दिया गया है।
तहसील करहल के गांव तुलसीपुर निवासी कायम सिंह के निजी नलकूप पर बिजली बिल बकाया होने पर मार्च 2013 में प्रभारी जेई रावेंद्र प्रताप कनेक्शन काट दिया। दोबारा चेकिंग में कटिया से नलकूप चलाते मिलने पर उसके खिलाफ थाना बरनाहल में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में भेज दी। मुकदमे की सुनवाई स्पेशल जज विद्युत की कोर्ट में हुई। बिजली विभाग के जेई, विवेचक सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली चोरी के सर्मथन में गवाही दी। स्पेशल जज विद्युत ने उसको बिजली चोरी करने का दोषी पाकर 75 सौ रुपये का जुर्माना लगाया। अदालत में जुर्माना जमा करने पर उसको छोड़ दिया गया।