गांस कंसपुर के परिवार ने किया गांव से पलायन

 बिछवां के गांव कंसपुर निवासी एक परिवार गांव से पलायन कर चुका है। गांव के कुछ लोगों पर भूमि कब्जाने का आरोप है। जिसमें एसडीएम के आदेश के बाद भी पुलिस कब्जा नहीं छुड़ा सकी। शुक्रवार को डीएम से शिकायत की जिस पर उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए।
 

गांव कंसपुर निवासी नीरज कुमार के नाम गांव में एक आराजी की भूमि है। पीड़ित के अनुसार इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया। जब मामला न्यायालय में पहुंचा तो एसडीएम के आदेश पर खेत में पैमाइश कर मुड्डी लगा दी गईं। लेकिन आरोपियों ने वो भी उखाड़ दी। अधिकारी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बिछवां थाने में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, लेकिन कई शिकायतों के बाद भी वो लोग कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। पीड़ित का आरोप है एसडीएम के आदेशों के बाद दोबारा पैमाइश की गई तो आरोपियों ने कहा वो कब्जा नहीं छोड़ेंगे। तीन दिन से पीड़ित परिवार कलक्ट्रेट में बैठा है। शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जांच के आदेश दिए।